भोपाल, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का बागेश्वर धाम के दुकानदारों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 10 दिन में नेम प्लेट लगा लें ताकि पता चले कि राम वाले हैं या रहमान वाले । उन्होंने कहा कि 10 दिन के अंदर अपनी दुकानों पर नेम प्लेट लगवा लें। नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। धीरेन्द्र शास्त्री गुरू पूर्णिमा पर अपने धाम में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यूपी सरकार के दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने के आदेश की प्रशंसा की। उन्होंने मंच से कहा हम बागेश्वर धाम में भी दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों को आदेश देते है कि अपनी दुकानों के बाहर नेम प्लेट जरूर लगाएं, जिससे पता चल सके कि राम वाले हैं या रहमान वाले।
धीरेन्द्र शास्त्री ने आगे कहा हमें न राम वालो से दिक्कत है, न रहमान वालों से। हमें दिक्कत है कालनेमियों से नाम बताने में कोई दिक्कत नहीं है। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा आप जो हो दुकान के बाहर नेम प्लेट में टांग दो, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं का धर्म भ्रष्ट न हो। हमारी आज्ञा है बागेश्वर धाम के सभी दुकानदार 10 दिन के अंदन नेम प्लेट लगवा लें। नही ंतो इसके आगे विधिक कार्रवाई धाम समिति कानून के अनुसार करेगी। शासन-प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा। फिर नहीं कहिएगा।
नवंबर में पैदल यात्रा निकालने की घोषणा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने की है कि वे नवंबर महीने के आखिरी में बागेश्वर धाम से ओरछा तक पैदल धार्मिक यात्रा करेंगे। जिसमें 8 हजार से 10 हजार लोग एक साथ यात्रा में चलेंगे। साथ ही लखनऊ से अयोध्या तक भी यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रा का उदेश्य समाज को जगाना है। बागेश्वर धाम में मनाया जा रहा गुरू पूर्णिमा महोत्सव बागेश्वर धाम में पिछले 4 दिनों से लगातार गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा हैं। जिसमें लाखों की संख्या में भक्त चरण पादुका पूजन और गुरू दर्शन कर रहे है। इस दौरान रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। रविवार को गुरू पूर्णिमा पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर भगवान का अभिषेक का पूजन किया और इसके बाद दादा गुरू सन्यासी बाबा की विधि-विधान से पूजन का आशीर्वाद लिया।
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर / राजू विश्वकर्मा