निर्वाचन आयोग ने की युवाओं से वोट बनवाने की अपील
चंडीगढ़, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसके चलते प्रदेश में 25 जुलाई को मतदाता सूचियों का ड्राफ्ट प्रकाशन किया जाएगा।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने सोमवार को चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों की बैठक के बाद बताया कि 25 जुलाई को ड्राफ्ट मतदाता सूचियों का प्रकाशन होगा और 9 अगस्त तक दावे व आपत्तियां दी जा सकती हैं। अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन 20 अगस्त, 2024 को होगा।
वह आम चुनावों के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षा, उच्चतर शिक्षा, तकनीकि शिक्षा, श्रम, महिला एवं बाल विकास और सेवा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। पंकज अग्रवाल ने कहा कि अब साल में 4 बार यानि 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई व 1 अक्तूबर को अर्हता तिथि मानकर नये वोट बनवाए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति के लिए जिस प्रकार विद्यार्थियों के लिए एसएमएस जाते हैं, उसी तरह स्कूल मुखिया ये सुनिश्चित करें कि ज्यों ही बच्चे 18 साल की आयु पूरी करते हैं, बच्चों के पास वोट बनवाने के लिए एसएमएस जाए। खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिनको आयोग द्वारा डेडिकेटिड एईआरओ की जिम्मेवारी दी गई है, वे भी लोगों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व पचंकूला में संगठित क्षेत्र के प्रवासी श्रमिकों की संख्या अधिक है, वहां पर श्रम विभाग वोट बनवाने या पता बदलने के लिए अभियान चलाएं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संशोधित मतदाता सूची की तैयारियों को लेकर 27 व 28 जुलाई तथा 3 व 4 अगस्त विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। इन दिनों बीएलओ विशेष रूप से पोलिंग स्टेशनों पर उपस्थित रहेंगे और लोगों के वोट बनाने का कार्य करेंगे और बूथ लेवल एजेंट भी इन तिथियों पर बीएलओ के साथ संपर्क करें। पंकज अग्रवाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की टीम भी विधानसभा आम चुनावों की तैयारियों को लेकर हरियाणा का दौरा कर चुकी है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) शर्मा / दधिबल यादव