लखनऊ, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात को बिजली को लेकर हुए विवाद में पीट—पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि इंद्रकुमार पाण्डेय ने इस मामले में सोमवार को अवनीश, हिमांशु सिंह, प्रयांशू, प्रत्यूश, शनि समेत अन्य दस अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि रविवार की रात को मोहल्ले के कुछ लोगों को छोड़कर उनके और बाकी अन्य किसी के घर बिजली नहीं आ रही थी। उसे ठीक करवाने के लिए पूरे मोहल्ले के लोग ट्रांसफार्मर के पास गये। जिनके यहां बिजली आ रही थी वे लोग मना कर रहे थे कि उनके यहां की भी बिजली चली जाएगी। बिजली ठीक नहीं करने दिया। सभी लोग अपने—अपने घर चले गये। देर रात में उपरोक्त लोग आए और उनके नौकर मैकू रावत, बेटे अभिषेक और हितेश उर्फ रितिक को बेरहमी से मारापीटा। तीनों को अंदरूनी चोटे आयी। रितिक की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार की सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पीड़ित पिता ने बेटे की हत्या के मामले में अवनीश, हिमांशु सिंह, प्रयांशू, प्रत्यूश, शनि समेत अन्य दस अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपितों की तलाश में तीन टीमें लगाई हैं।
(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला