HEADLINES

पेपर लीक की जमीनी हकीकत राहुल-अखिलेश के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है : धर्मेंद्र प्रधान

प्रधान

नई दिल्ली, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2024 में कथित अनियमितता के मुद्दे पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पेपर लीक की जमीनी हकीकत राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है।

प्रधान ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि विपक्ष के नेता और उनके गुट के लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। यूपीए सरकार के दौरान और जब अखिलेश यूपी की कमान संभाल रहे थे, तब पेपर लीक की जमीनी हकीकत राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है।

उन्होंने कहा कि हो सकता है कि राहुल गांधी अनुचित व्यवहार के मूल सिद्धांतों और गणित को अच्छी तरह समझते हों। यही कारण है कि कांग्रेस सरकार अनुचित व्यवहार निषेध विधेयक, 2010 सहित शैक्षणिक संस्थानों में गलत व्यवहार को रोकने के लिए विधेयकों को लागू करने में विफल रही।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि क्या विपक्ष के नेता बता सकते हैं कि किस मजबूरी, दबाव और किस विचार के चलते कांग्रेस पार्टी ने अनियमितताओं को रोकने के लिए कानून लाने से इनकार कर दिया?

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार / रामानुज

Most Popular

To Top