Uttar Pradesh

नाले में नहाने गए कुशीनगर के दो बच्चे डूबे

बच्चे डूबे दो

कुशीनगर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुशीनगर जिले के कसया थाना के मठिया खुर्द गांव में प्राकृतिक नाले में सोमवार को दोपहर बाद नहाने गए दो बच्चे डूब गए। पुलिस गोताखोरों को बुलाकर उनकी तलाश करा रही है। समाचार लिखे जाने तक शव नहीं मिला था। कसया के मठिया खुर्द निवासी छह बच्चे दिन के लगभग दो बजे गांव के बगल से होकर निकल रहे नाले में नहा रहे थे। इसी दौरान सुभाष का पुत्र रवि(12) व मनोज का पुत्र विपिन(10) डूब गए। साथ नहा रहे अन्य बच्चे चीखते चिल्लाते हुए गांव में पहुंचे तो पूरा गांव नाले की ओर दौड़ पड़ा। स्वजन भी चीखते चिल्लाते पहुंचे। गांव के लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन नाले में डूबे बच्चों का पता नहीं चला। इसी बीच प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने कुछ गोताखोरों को बुलवाकर तलाश अभियान में लगाया। गोताखोर नाला में उतर कर बच्चों की तलाश कर रहे हैं। शव नहीं मिला है। प्रभारी निरीक्षक उपाध्याय ने बताया कि साथ के बच्चों ने ही इन दो बच्चों को डूबते देखा है। वे घर पर भी नहीं हैं। डूबने की आशंका है। गोताखोर तलाश कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / गोपाल गुप्ता / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top