Uttrakhand

सीआरएसटी में हरेला महोत्सव का आयोजन

हरेला महोत्सव का शुभारंभ करती विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी।

नैनीताल, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर के सबसे पुराने सीआरएसटी यानी चेतराम साह ठुलघरिया इंटर कॉलेज में लेक सिटी वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में हरेला महोत्सव का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने दीप प्रज्वलित कर किया।

ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व हमारी संस्कृति से जुड़ा है। भारत की सभ्यता और संस्कृति में देवभूमि उत्तराखंड का अभूतपूर्व योगदान है। लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन का जो बीड़ा उठाया है उसे हरेला महोत्सव पूरा करेगा तथा अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में आने वाली पीढ़ी को तैयार करेगा।

इस अवसर पर गोवर्धन हाल से बड़ा बाजार होते हुए चेतराम साह इंटर कॉलेज तक शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों एवं महिला समूहों के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की बालिकाओं द्वारा आकर्षक सरस्वती वंदना एवं विहान सांस्कृतिक कला समिति अल्मोड़ा द्वारा बग्वाल मेला तथा नंदा राजजात यात्रा का एवं आयोजक क्लब की सदस्यों ने लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। क्लब की नयी सदस्य ज्योति नौला की एकल प्रस्तुति एवं सैंट जान्स स्कूल के बाल कलाकारों की प्रस्तुति भी सराहनीय रहीं।

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद नैनीताल की अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा, सीआरएसटी के प्रधानाचार्य मनोज पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता आलोक साह, संतोष साह हिमांशु पाण्डे आदि उपस्थित रहे, जबकि आयोजन की सफलता में गीता साह, हेमा भट्ट, अमिता साह, जीवंती भट्ट, रानी साह, मीनू बुधलाकोटी, सीमा सेठ, विनीता पांडे, ज्योति ढोंडियाल, दीपा पांडे, कविता त्रिपाठी, डॉ. प्रगति जैन, दीपिका बिनवाल, कंचन जोशी, प्रेमा अधिकारी, रमा भट्ट, खष्टी बिष्ट, रेखा जोशी, सरिता त्रिपाठी, जया वर्मा, संगीता श्रीवास्तव, रेखा पंत, आभा साह, तन्नू सिंह, तुसी साह, पल्लवी गहतोड़ी, लीला राज, दया कुंवर, सरस्वती सिराला आदि ने योगदान दिया।

कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकार गिरीश बर्गली, कविता जोशी, ममता वाणी, संदीप नयाल, प्रियंका, निशा, पिंकी, सहित शोभायात्रा में सहयोगी बच्चों को प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top