Haryana

राेहतक: नौकरी लगवाने के नाम पर रिटायर्ड अध्यापक से ठगे 25 लाख, मामला दर्ज

पोते को नौकरी लगवाने के नाम पर दिया झांसा, पुलिस जांच में जुटी

रोहतक, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के गांव भैणीचन्द्रपाल में एक सेवानिवृत अध्यापक से उसके पोते को नौकरी लगवाने के नाम पर 25 लाख रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडित के पोते को पहले हरियाणा पुलिस में और बाद में दिल्ली पुलिस में सिपाही लगवाने को लेकर झांसे में लिया और जब नौकरी नही मिली तो पीडित ने पैसे मांगे तो आरोपी ने उसे धमकाया और जान से मारने की धमकी दी।

पीडित ने पुलिस को बताया कि तीन लोगों के समक्ष उन्होंने आरोपी को पैसे दिए थे और उनके पास रिकार्डिग भी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार भैणीचन्द्रपाल निवासी सेवानिवृत अध्यापक बलवान सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी कि उसका बेटा हरियाणा पुलिस में तैनात था, जिसकी सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई थी। उसका पोता सावन उसके साथ दुकान पर काम संभालता है, इसी दौरान एक दिन उनके गांव का ही सतबीर दुकान पर आया और सावन को हरियाणा पुलिस में नौकरी लगवाने के लिए झांसे में लिया और शुरूआत में उनसे दस लाख रूपये ले लिए, लेकिन जब बात नहीं बनी तो दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवाने की बात कर 15 लाख रूपये और ठग लिए। पीडित ने बताया कि अब जब आरोपी से पैसे वापिस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अनिल शर्मा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top