Haryana

हिसार: परिवर्तित हो रहे वातावरण से तापमान में हो रही बढ़ोतरी : नरसी राम बिश्नोई

कपिला गौशाला में पौधा रोपित कर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।

कुलपति व अन्य ने कपिला गौशाला में चलाया पौधारोपण अभियान

हिसार, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से चलाए गए वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस ने कपिला गौशाला में पौधारोपण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने मोरिंगा का पौधा रोपित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सोमवार को कहा कि पेड़ों की संख्या अधिक से अधिक बढ़ानी चाहिए।वातावरण में हो रहे परिवर्तन की वजह से तापमान में बहुत अधिक वृद्धि हो रही है। ग्लोबल वामिंर्ग इसका मुख्य कारण है। वर्षा काल भी असामान्य हो गया है। उन्होंने यूथ रेडक्रॉस के पौधारोपण अभियान की सराहना करते हुए गौशाला में 51 पौधे जिनमें मोरिंगा, नीम जामुन,अमरूद, गुलमोहर अशोक, कनेर व पपीता आदि लगवाए। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस अवसर पर गायों को चारा व गुड़ खिलाया तथा गौशाला में श्रमदान भी किया। कपिला गौशाला समिति ने मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर नरसीराम बिश्नोई का पुष्पगुचछ देकर स्वागत किया।

विश्वविद्यालय के यूथ रेडक्रॉस के कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ. महावीर प्रसाद ने बताया कि यह समय पौधारोपण के लिए सबसे उपयुक्त है। पौधारोपण मैं रेडक्रॉस गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में प्रो. सीपी कौशिक, डॉ. पंकज, यूथ रेडक्रॉस के फील्ड कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र श्योराण, गौशाला समिति प्रधान भीमसेन असीजा, विजय ढल, देशराज मनचंदा, सुनील कटारिया, डॉ. महिपाल मुंजाल, प्रवीण वर्मा, महेश नारंग, नीरज ढींगड़ा एवं रेडक्रॉस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top