Haryana

हिसार: पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को नई पॉलिसी का मिले समुचित लाभ : लाल बहादुर खोवाल

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल

सरकार अधिसूचना जारी करके पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को नौकरी के आवेदन में नई पॉलिसी के अनुरूप दे राहत

हिसार, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर के युवाओं को यथायोग्य लाभ देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में 16 जुलाई को पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर के संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी किया था। इस नोटिफिकेशन से पहले पिछड़ा वर्ग से संबंधित अभ्यर्थियों ने अलग-अलग विभागों में चपरासी से लेकर मेडिकल ऑफिसर तक की पोस्ट के लिए फार्म अप्लाई किए हुए हैं।

यहां तक कि सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई ही थी। इन अभ्यर्थियों को नए नोटिफिकेशन के अनुरूप लाभ मिलना चाहिए। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों के अभी इंटरव्यू चल रहे हैं उन्हें भी नए नोटिफिकेशन के अनुरूप लाभ मिलना चाहिए। एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने सोमवार को कहा कि सरकार ने अभी तक इस बात की कोई अधिसूचना जारी नहीं की है कि 15 जुलाई तक आवेदन करने वाले पिछड़ा वर्ग के युवाओं को नए नोटिफिकेशन के अनुरूप छूट व लाभ मिलेगा या नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछले दस वर्षों से पिछड़ा वर्ग के साथ खिलवाड़ कर रही है। अब नया नोटिफिकेशन जारी किया है। हरियाणा में किसी भी पद के लिए आवेदन कर चुके पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को इस नोटिफिकेशन के अनुरूप लाभ मिलना चाहिए। खोवाल ने कहा कि अभी तो मात्र फार्म ही भरे गए हैं। भर्ती की पूरी प्रक्रिया अभी शुरू होनी है। इसलिए सरकार जल्द से जल्द इन अभ्यर्थियों को लाभ प्रदान करे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top