—बाबा धाम में श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर उनसे बातचीत भी करेंगे, व्यवस्था की जानकारी लेंगे
वाराणसी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन माह के पहले सोमवार की शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। आजमगढ़ मंडल की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन मैदान में उतरा। पुलिस लाइन में राज्य के मंत्रियों, विधायकों के साथ भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अफसरों ने स्वागत किया। पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच सर्किट हाउस पहुंचे।
मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में मंडल के अधिकारियों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। साथ ही बाबा के दर्शन के लिए धाम परिसर में कतारबद्ध श्रद्धालुओं व कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। इस दौरान वह उनसे बातचीत भी कर सकते हैं। विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए किए गए व्यवस्था की भी जानकारी लेंगे। शहर में मुख्यमंत्री की मौजूदगी देख जिला प्रशासन ने सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया है। शहर में मुख्यमंत्री के आने—जाने रूट के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश