– अजबपुर ओवरब्रिज पर दुर्घटना के कारकों में सुधार करने के निर्देश
– उपाध्यक्ष विनय रोहिला ने सभी कार्य पूर्ण कर एक सप्ताह के अंदर मांगी रिपोर्ट
देहरादून, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिला की अध्यक्षता में सोमवार को राजपुर रोड स्थित वन विभाग मुख्यालय पर मंथन सभागार में आपदा प्रबंधन कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उपाध्यक्ष ने अजबपुर ओवरब्रिज पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं के दृष्टिगत दुर्घटना के कारकों में सुधार कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगा। साथ ही अन्य विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष ने एनएच, एनएचएआई, पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों के गड्ढों को ठीक करने के साथ संवदेनशील सड़कों पर चेतावनी वाले साइन बोर्ड लगाने व सड़क किनारे नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए। उपाध्यक्ष ने नगर निगम से कहा कि एक सप्ताह के अंदर अधिकारियों को क्षेत्र आवंटन कर जलभराव वाले क्षेत्रों में जल निकासी की व्यवस्था ठीक करें। चोक नालों की युद्धस्तर पर सफाई करवाएं। उन्होंने शहर अंतर्गत स्मार्ट सिटी लिमिटेड नगर निगम लोन एवं संबंधित रेखा विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के साथ जलभराव की स्थिति से निपटने के निर्देश दिए।
आपदा जैसे विषयों पर गंभीरता से कार्य करें अधिकारी, रखें आपसी समन्वय
उन्होंने विद्युत विभाग से कहा कि जर्जर विद्युत पोल को चिन्हित कर ठीक करें। जिन पोल पर करेंट आने की शिकायत प्राप्त हो रही है, उसे तत्काल ठीक करें। एक सप्ताह के अंदर सुधार कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उपाध्यक्ष ने कहा कि विभाग आपस में समन्वय करें। रेखीय विभाग अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को मानवीय पहलुओं के दृष्टिगत आपदा जैसे विषयों पर गंभीरता से कार्य करने के लिए निर्देशित करें।
रायपुर विधायक ने रखी समस्या, उपाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई के दिन निर्देश
बैठक में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने क्षेत्रीय समस्या उठाया। इस पर उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जय भारत सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून वीर सिंह बुदियाल, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड तीरथ पाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह आदि थे।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह