हुगली, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । हुगली जिले का चंदननगर नगर निगम फुटपाथ पर से अतिक्रमण हटाने के लिए सक्रिय हो चुका है। सोमवार को नगरनिगम के बुलडोजर ने अतिक्रमण कर बनाए गए एक तृणमूल कार्यालय सहित कई दुकानों को तोड़ दिया।
नगर निगम सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया था। लेकिन जब एक निश्चित अवधि के बाद दुकानदारों में अतिक्रमण नहीं हटाया तो सोमवार को नगर निगम की ओर से वार्ड नंबर 11 के उर्दीबाजार, लक्ष्मीगंज बाजार से चंदननगर स्टैंड रोड तक का अतिक्रमण हटा दिया गया। इस संबंध में वार्ड नंबर 11 के तृणमूल कांग्रेस पार्षद व बोरो नंबर 2 के चेयरमैन मोहम्मद समद अली ने कहा कि दीदी का निर्देश मिलने के बाद फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने की पहल की गयी है। इलाके में तृणमूल कांग्रेस का पार्टी कार्यालय था। उसे भी तोड़ कर हटा दिया गया है। यहां कई दुकानें हैं, जिनके सामने का हिस्सा फुटपाथ तक फैला हुआ है। इसलिए उन्हें हटा दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / गंगा राम