Uttrakhand

सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक : गरिमा मेहरा दसौनी

The decision of the Supreme Court is historic: Garima Mehra Dasauni

देहरादून, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर मालिकों का नाम लिखने के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। इस फैसले के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया। दसौनी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सदियों तक याद किया जाएगा।

दसौनी ने हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद जिस तरह से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित सभी भोजनालयों को अपने मालिकों के नाम प्रदर्शित करने का आदेश दिया था वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था। दसौनी ने कहा कि यह देश सर्वधर्म समभाव का देश है, यह देश वसुधैव कुटुंबकम का देश है, यह देश भाईचारे का देश है, इसके सामाजिक ताने-बाने के साथ छेड़खानी का प्रयास भी पाप है।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top