Uttrakhand

पेयजल समस्या से परेशान नगरवासी, धरने की दी चेतावनी

जलसंस्थान के एई से पानी की किल्लत को लेकर वार्ता करते हुए।

गोपेश्वर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीते चार दिनों से नगर क्षेत्र के पीजी कॉलेज, हल्दापानी, बंसत विहार समेत कई अन्य क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित चल रही है। इससे लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया है।

सोमवार को पानी की किल्लत झेल रहे नगरवासी जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों के कार्यालय पर पहुंच गए। नगरवासियों ने पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं होने की दशा में मंगलवार से विभागीय कार्यालय के सम्मुख धरना देने की चेतावनी दी। अधिकारियों ने पेयजल आपूर्ति चालू करने का नगरवासियों को भरोसा दिलाया है।

नगरवासी संदीप झिक्वाण, जयपाल रावत, दीपक बिष्ट, सुदर्शन परमार का कहना है कि बीते चार दिनों से नगर क्षेत्र के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित चल रही है जिससे लोगों को प्राकृतिक स्रोतों से पानी ढोने को मजबूर होना पड़ रहा है। गर्मी के इस मौसम में पानी की किल्लत से सबसे ज्यादा परेशान घरेलू महिलाएं हो रही हैं जिन्हें बच्चों को स्कूल भेजने से लेकर घर के कार्यों के लिए समुचित पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उन्होंने विभाग से तत्काल पानी की आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top