Jharkhand

लोहरदगा उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

बैठक में मौजूद अधिकारी

लोहरदगा, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम धान अधिप्राप्ति योजना 2023-24 की समीक्षा की गई। इसमें धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि, निबंधित किसानों की संख्या, चयनित राईस मिलों की संख्या, किसानों को किये गये भुगतान की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।

जिले में एनएफएसए, हरा राशन कार्ड अंतर्गत प्राप्त खाद्यान्न, चना दाल का वितरण, जुलाई माह में एनएफएसए अंतर्गत राज्य में लोहरदगा जिला में खाद्यान्न वितरण की स्थिति, प्रखण्डों में खाद्यान्न वितरण की स्थिति, प्राप्त आवंटन की स्थिति, हरा राशन कार्ड अंतर्गत प्राप्त आवंटन व वितरण किये गये खाद्यान्न की स्थिति, पीवीटीजी डाकिया योजना से संबंधित लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण की स्थिति, धोती-लुंगी-साड़ी वितरण की स्थिति समेत अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अगले 10 दिनों में खाद्यान्न का 100 प्रतिशत वितरण, पीवीटीजी डाकिया योजना अंतर्गत छूटे हुए लाभुकों के बीच 100 प्रतिशत वितरण का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया। जिला प्रखण्डों में खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ है। इसके लिए ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक कर खाद्यान्न का आवंटन प्राप्त कर वितरण किये जाने का निर्देश दिया गया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर / चन्द्र प्रकाश सिंह

Most Popular

To Top