Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ :  बारिश से बस्तर तरबतर,  प्रदेश में अब तक 378.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज

 बारिश से बस्तर तरबतर,   प्रदेश में  अब तक 378.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

रायपुर , 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पिछले एक सप्ताह से बारिश ने कहर बरपा रखा है। यहां शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश का पानी पूरी तरह से भर गया है। यहां के नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं बीजापुर और सुकमा जिले की बात करें ताे हां इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है।

मौमस विभाग के मुताबिक आगामी 24 जुलाई तक भारी बारिश के आसार है। सुकमा जिले को कोंटा और पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश, तेलंगाना से जोड़ने वाली नेशनल हाईवे 30 में एर्राबोर पुलिया में बारिश का पानी आ चुका है, जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप है।

गोदावरी नदी उफान पर

जगदलपुर शहर से लगे गणपति रिसोर्ट के आगे हाटगुड़ा का मार्ग भी बंद है। धीरे धीरे बाढ़ का पानी बढ़ते ही जा रहा है। गोदावरी नदी में भी वॉटर लेवल तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा पोलावरम बांध में भी काफ़ी तेजी से वॉटर लेवल बढ़ रहा है। इन दोनों स्थानों में वॉटर लेवल बढ़ने से शबरी नदी जो गोदावरी में मिलती है, उसका बैक वाटर तेजी सुकमा जिले के कोंटा इलाके में बढ़ता है। जिसके कारण कोंटा बैक वाटर से पूरी तरफ डूब जाता है। फिलहाल बारिश रुकने पर आवागमन बहाल हो पाएगा।

किरंदुल में टूटा एनएमडीसी का डैम

दंतेवाड़ा जिला में शनिवार काे हुई झमाझम बारिश के चलते एनएमडीसी (नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) का डैम टूट गया है। डैम के टूटने से मौके पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। डैम टूटने के कारण सड़क पर पानी का तेज बहाव हो रहा है, जो सामने आ रही हर चीज को बहा ले जा रहा है। अचानक आई इस बाढ़ से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई है। स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल व्याप्त है।

अब तक 378.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 378.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 22 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 936.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 147.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्यस्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 211.6 मिमी, बलरामपुर में 346.6 मिमी, जशपुर में 257.7 मिमी, कोरिया में 254.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 212.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 312.5 मिमी, बलौदाबाजार में 347.0 मिमी, गरियाबंद में 458.5 मिमी, महासमुंद में 261.8 मिमी, धमतरी में 444.5 मिमी, बिलासपुर में 353.2 मिमी, मुंगेली में 354.9 मिमी, रायगढ़ में 337.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 206.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 337.9 मिमी, सक्ती में 283.7 कोरबा में 401.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 347.5 मिमी, दुर्ग में 247.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 311.7 मिमी, राजनांदगांव में 429.9 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 438.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 287.7 मिमी, बालोद में 510.8 मिमी, बेमेतरा में 229.0 मिमी, बस्तर में 526.9 मिमी, कोण्डागांव में 431.0 मिमी, कांकेर में 515.2 मिमी, नारायणपुर में 519.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 505.1 मिमी और सुकमा जिले में 709.8 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top