Uttrakhand

श्रावण मास के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भीड़, शिवभक्तों में दिख रहा गजब का जोश

श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर

हरिद्वार, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । आज श्रावण मास का पहला सोमवार है। तीर्थनगरी के तमाम शिवालयों में भगवान शिव का अभिषेक व पूजन-अर्चन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में भगवान भोलनाथ का दूध, दही, शहद, गंगाजल से अभिषेक कर पूजा कर रहे हैं।

श्रावण मास के पहले सोमवार को भगवान शिव की ससुराल कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर समेत तमाम शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सभी ने अपने आराध्य भगवान शिव को जलाभिषेक व बहुविधि पूजन-अर्चन कर सुख-समृद्धि की कामना की।

मान्यता है कि श्रावण के पूरे एक महीने भगवान शिव कैलाश पर्वत से आकर अपनी ससुराल कनखल में ही निवास करते हैं इसलिए कनखल के दक्षेश्वर मंदिर में भगवान शिव के जलाभिषेक का खासा महत्व होता है। हरिद्वार में इन दिनों कांवड़ यात्रा चल रही है। हरिद्वार के सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी रहीं। कांवड़िये भी आज बड़ी संख्या में भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंचे।

जलाभिषेक के लिए तड़के से ही श्रद्धालुओं की शिवालयों पर भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। इसी दौरान शुरू हुई भारी बारिश भी श्रद्धालुओं की आस्था को नहीं डिगा पाई। भारी बारिश के बीच भी श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए कतारों में लगे नजर आए। तीर्थनगरी के श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर, दरिद्रभंजन महादेव, दुःखभंजन महादेव, तिलभाण्डेश्वर महादेव, जनमासा महादेव मंदिर, नीलेश्वर महादेव, गौरीशंकर, विल्केश्वर समेत तमाम शिवालयों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top