RAJASTHAN

सावन का पहला सोमवार आज, अलवर में शिवालियों में गूंजे बम भोले के जयकारे

Alwar
Alwar

अलवर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन माह आज से शुरू हो गया हैं। खास बात यह है कि सावन मास के पहला दिन ही सोमवार शुरू हुआ हैं। जिलेभर के शिवालयाें में साेमवार काे पूजा अर्चना के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई हैं। अलवर शहर के आराध्य त्रिपोलिया महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतार लग गई। लम्बी लाइन में भक्त कई देर तक अपनी बारी का इंतजार करते रहे। जिलाें के सभी शिवालियों में बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं।

अलवर तपोभूमि में शिव जी के विभिन्न जगह ऐतिहासिक और पौराणिक मंदिर है। जहां सावन के दिनों में विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है। भक्तों ने बताया भगवान शिव की पूजा करने से मन को शांति मिलती है। उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती हैं इसलिए वह कई सालों से त्रिपोलिया महादेव मंदिर पूजा अर्चना करने आ रहे हैं।

श्री राम मंदिर के महंत आनंद गौड ने बताया कि इस बार सर्वसिद्ध , पुष्प नक्षत्र योग है। महादेव की भरपूर कृपा भक्तों पर रहेगी। इन दिनों भक्त व्रत रखते हैं। जिनमें कोई दूध से ,कोई फल से या फिर नमक रहित भोजन से व्रत करते हैं। सावन के विशेष सोमवार के दिनों में लोग 12 ज्योतिर्लिंगों की पूजा अर्चना करने भी जाते हैं। शिवलिंग का अभिषेक करने से सुख, शांति वा आर्थिक समृद्धि बढ़ती हैं।

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार / संदीप

Most Popular

To Top