धमतरी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । रविवार 21 जुलाई को शहर में सुबह से लेकर शाम तक रुक-रुक वर्षा होती रही। लगातार वर्षा होने से शहर की गलियों, गली-मोहल्लाें व चौक-चौराहों समेत सड़कों पर खेत-खलिहानों में वर्षा का पानी जमा हो गया है। निचली बस्तियों में पानी भरने से रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। घंटों हुई वर्षा से जनजीवन प्रभावित रहा। वर्षा थमने के बाद अब खरीफ खेती-किसानी में तेजी आएगी।
शाम को मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ। भारी गरज-चमक के साथ झमाझम वर्षा शुरू हो गई, जो देर शाम तक होती रही। रूक-रूककर झमाझम वर्षा का सिलसिला जारी रहा। लोग वर्षा में घंटों फंसे रहे। वर्षा थमने का इंतजार करते रहे, लेकिन वर्षा थमने का नाम नहीं ले रहा है। घंटों हुई वर्षा से जनजीवन प्रभावित रहा। वर्षा से बचने लोग छतरी, रेनकोट लेकर निकले। शहर का इतवारी बाजार प्रभावित रहा। लोग छतरी व बरसाती ढककर सब्जियां खरीदते हुए नजर आए। भारी वर्षा से धमतरी शहर, रूद्री कालोनी समेत कई कालोनियों में पानी भरा रहा। वहीं बालक शाला मैदान, मिशन मैदान समेत अन्य गड्ढों व जगहों पर पानी भरा रहा। अंचल में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही भारी वर्षा से खेत-खलिहान पानी से लबालब भर गया है। लंबे समय तक वर्षा नहीं होने के कारण सूख चुके खेत-खलिहानों की प्यास अब बुझ गई है। खेतों में पानी भरने व झमाझम वर्षा से किसानों व लोगों के चेहरे खिल गए हैं। अच्छी वर्षा के बाद अब अंचल में खरीफ सीजन की शेष रोपाई व बोता कार्याें में तेजी आएगी। किसान व मजदूर बारिश थमने के बाद खेतों पर ही नजर आएंगे।
जिले में 396 मिमी हुई औसत वर्षा
अंचल में अच्छी वर्षा का सिलसिला शुरू हो गई है। आषाढ़ माह के अंतिम सप्ताह में झमाझम बारिश हो रही है। इससे जिले में बारिश की स्थिति पिछले साल की तरह सामान्य हो गई है। एक जून से अब तक जिले में 396 मिमी औसत वर्षा हुई है। जिले के नगरी तहसील में सबसे अधिक 624 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। धमतरी तहसील में 311 मिमी, कुरुद में 322 मिमी, मगरलोड में 308 मिमी, भखारा में 311 मिमी, कुकरेल में 355 मिमी और बेलरगांव तहसील में दूसरे नंबर पर 543 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल