Gujarat

नगर पालिकाओं को सड़क रिपेयरिंग-रिसरफेसिंग और सड़कों की अच्छी सुविधा के लिए कुल 100 करोड़ रुपये का होगा आवंटन

Bhupendra Patel

गांधीनगर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार ने राज्य के शहरी क्षेत्रों की सड़कों को वर्षा ऋतु के दौरान होने वाले नुकसान को देखते हुए सड़कों की रिपेयरिंग तथा रिसरफेसिंग के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने का निर्णय किया है।

राज्य में वर्षा ऋतु के दौरान भारी वर्षा के कारण शहरों-नगरों की सड़कों को हुए नुकसान की मरम्मत करने के लिए नगर पालिकाएं अभी से अग्रिम आयोजन कर सकें; इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यह वित्तीय आवंटन एडवांस में करने का निर्णय किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात में अपने मुख्यमंत्रित्व काल में राज्य की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष 2010 में प्रारंभ की गई स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यह धन आवंटित किया है। मुख्यमंत्री शहरी सड़क योजना घटक के तहत वर्ष 2024-25 के लिए शहरी विकास विभाग ने 400 करोड़ रुपये के अनुदान का प्रावधान किया है। भूपेंद्र पटेल ने 157 नगर पालिकाओं में रोड रिपेयरिंग-रिसरफेसिंग कार्य वर्षा ऋतु पूर्ण होते ही तत्काल शुरू हो सके तथा अच्छी सुविधायुक्त सड़कें उपलब्ध हों; इसके लिए नगर पालिकाओं को उनकी श्रेणी के अनुसार कुल 100 करोड़ रुपये आवंटित करने की अनुमति दी है। अ श्रेणी की 22 नगर पालिकाओं को 1-1 करोड़ रुपये, ब श्रेणी की 30 नगर पालिकाओं को 80-80 लाख रुपये, क श्रेणी की 60 नगर पालिकाओं को 60-60 लाख रुपये और ड श्रेणी की 45 नगर पालिकाओं को 40-40 लाख रुपये का प्रस्तावित आवंटन सड़क सुविधा कार्यों के लिए किया जाएगा। इस मुख्यमंत्री शहरी सड़क योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने वर्ष 2023-24 तक नगर पालिकाओं को सड़क मरम्मत एवं सुविधायुक्त सड़कों के लिए 810.95 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top