Uttar Pradesh

कानपुर में बांग्लादेश की युवती गिरफ्तार

कानपुर में बांग्लादेश की युवती गिरफ्तार

— करीब छह माह से भारत में रह रही थी युवती

कानपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । कल्याणपुर पुलिस ने रविवार को एक बांग्लादेश की युवती को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पासपोर्ट आदि कोई भी दस्तावेज नहीं मिले और पूछताछ में सामने आया कि करीब छह माह से युवती भारत में रह रही थी। विदेशी महिला का मामला होने के चलते पुलिस ने संबंधित एजेंसियों को भी अवगत करा दिया है।

एसीपी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि प्रभात प्रहरी अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है। ऐसे में थाना कल्याणपुर को गोपनीय सूचना मिली कि एक युवती जो बांग्लादेश की रहने वाली है जो दो महिलाओं के साथ किराए के मकान में कश्यपनगर में निवास करती है। यह भी जानकारी हुई कि आज वह और कही जाने वाली है। इस पर सक्रिय हुई पुलिस ने बारासिरोही नहर के पास उस समय तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया जब तीनों कहीं जाने के लिए वहां पर खड़ी थी। पूछताछ में सामने आया कि ज्योति निषाद नाम की महिला दिल्ली की रहने वाली है और रीना कश्यप नगर कल्याणपुर की रहने वाली है। इन दोनों के साथ नाजमा उर्फ पूजा कुमिला जनपद बांग्लादेश की रहने वाली है। नाजिमा ने बताया कि पिछले छह माह पूर्व सीमा पार करते हुए छिपते छुपाते भारत आई थी तथा पासपोर्ट के बारे में पूछा गया तो कुछ जबाब नहीं दे सकी एवं बताया कि गैरकानूनी तरीके से भारत में आयी हुई है। कल्याणपुर थाना में अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही मामला विदेशी होने के चलते सुरक्षा से जुड़ी अन्य एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top