RAJASTHAN

शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम स्थल पर बिजली का तार टूटा, बड़ा हादसा टला

बिजली का तार टूट गया।

अजमेर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । वैशाली नगर में भाजपा समन्वय समिति व जिला पदाधिकारी की बैठक में शामिल होने के लिए आए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के कार्यक्रम के करीब आधे घंटे पहले बाहर बिजली का तार टूट गया। इससे चिंगारी निकली। ये तार एक बाइक पर गिर गया। लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इसके बाद टाटा पावर को सूचना दी गई। बाद में मंत्री भी पहुंच गए लेकिन तार दुरुस्त नहीं हुआ। इस दौरान भाजपाईयाें ने सबको सावधान रहने की अपील की।

पत्रकारों से बात करते हुए दिलावर ने कहा कि सरकार आठ अगस्त को पर्यावरण अमृत महोत्सव मना रही है और सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। दिलावर ने कहा कि धरती का तापमान बढ़ रहा है और मानव जीवन को खतरा भी बढ़ा है। इसका कारण पेड़ों का ज्यादा काटना व लगाना कम है। इसलिए खतरे से बचाने के लिए यह कदम सराहनीय है और सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए। उन्हाेंने कहा कि उन्होंने कभी महात्मा गांधी स्कूलों को बंद करने की बात नहीं कही, समीक्षा करने की बात कही थी। टॉपर को लैपटॉप के लिए 102 करोड़ राजस्थान बोर्ड से लेने को लेकर हो रहे विरोध पर दिलावर ने कहा कि वे सबकी भावनाओं को ध्यान में रखकर निर्णय करेंगे। इससे पहले दिलावर का शहर में कईं जगहों पर स्वागत हुआ। इस दौरान बैठक में देवनारायण बोर्ड के चेयरमैन ओमप्रकाश भडाणा, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, मेयर ब्रजलता हाड़ा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top