Jammu & Kashmir

देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत माह की घोषणा

देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत माह की घोषणा

जम्मू, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । रविवार को श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रधान महंत रोहित शास्त्री ने प्रेस वार्ता कर बताया हर वर्ष श्रावण पूर्णिमा के दिन संस्कृत दिवस मनाया जाता है और इस वर्ष 19 अगस्त श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाएगा और ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया है कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी ट्रस्ट संस्कृत माह को मनाने जा रहा है जिसका शुभारंभ 23 जुलाई मंगलवार सुबह 11 बजे पक्का डंगा पुलिस स्टेशन के बाहर पांच हजार पौधो का वितरण कर होगा। पूरे माह देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए भव्य कार्यक्रम होंगे। संस्कृत माह का समापन 19 अगस्त श्रावण पूर्णिमा के दिन होगा।

महंत रोहित शास्त्री ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में संस्कृत भाषा की लोकप्रियता बढाने के लिए ट्रस्ट संस्कृत माह को मनाने जा रहा है । ट्रस्ट ने सन 2022 ई. दिसंबर माह में ‘मोबाइल संस्कृत गुरुकुल’ की शुरुआत की थी जो अबतक जम्मू के एक दर्जन से ज्यादा बस्तियों को कवर कर चुका है। उन्होंने जोर देकर कहा कि संस्कृत सिर्फ धार्मिक ग्रंथों तक सीमित नहीं है। यह प्राचीन भारत के ज्ञान की पूरी संरचना उपलब्ध कराता है जिसमें चिकित्सा, वनस्पति विज्ञान और गणित के वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के महान कार्य शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

Most Popular

To Top