-पुलिस की ओर से जारी की गई है एडवाइजरी
नूंह/गुरुग्राम, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । नूंह में 22 जुलाई सोमवार को प्रस्तावित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर पुलिस की ओर से ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की गई है। यात्रा वाले मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। भारी वाहनों के ड्राइवरों को विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए केएमपी होते हुए मुम्बई एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से जाने की सलाह दी गई है। पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने सोमवार को जानकारी दी कि 22 जुलाई को नूंह पुलिस ने भारी वाहनों के ड्राइवरों के लिए उनकी यात्रा की सुगमता को लेकर रूट तैयार किया है।
उन्होंने बताया कि ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहनों का जिला नूंह में प्रवेश वर्जित है। इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न स्थानों से नूंह आने वाले भारी वाहन चालक अपने वाहनों को ब्रजमण्डल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने उपरांत ही नूंह लाएं। अलवर से सोहना-गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहन फिरोजपुर झिरका के अम्बेडकर चौक से मुम्बई एक्सप्रेस-वे से वाया केएमपी रेवासन होते हुए जाएं। जिन भारी वाहनों को सोहना-गुरुग्राम से अलवर की तरफ जाना है वे केएमपी रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएं। जिन भारी वाहनों को तावडू से अलवर की तरफ जाना है, वो केएमपी. रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएं। जिन भारी वाहनों को पलवल, होडल व अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) से अलवर जाना है, वे केएमपी होते हुए मुम्बई एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएं।
पलवल, होडल व अलीगढ़ से नूंह के लिए रूट
जिन भारी वाहनों को पलवल, होडल व अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) से नूंह जाना है, वे ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने उपरांत ही नूंह आएं। जिन भारी वाहनों को जयपुर से नूंह आना है, वो भारी वाहन चालक वायां मुम्बई एक्सप्रेस-वे से के.एम.पी. रेवासन होते हुए ब्रजमण्डल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने उपरांत ही नूंह आएं। जिन भारी वाहनों को पुन्हाना से नूंह आना है, वे भारी वाहन ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने उपरांत ही नूंह आएं। जिन भारी वाहनों को गुरुग्राम से नूंह आना है, वे भारी वाहन ब्रजमण्ड़ल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने उपरांत ही नूंह आएं। जिन भारी वाहनों को तावडू से नूंह आना है, चालक ब्रजमण्डल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने उपरांत ही नूंह आएं।
(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA