रुद्रप्रयाग,21 जुलाई (Udaipur Kiran) । विगत 15 जून को ऋकिषेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग के निकट रैंतोली में एक बड़ा हादसा हो गया था। बद्रीनाथ धाम जा रहे 26 यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया था। इस हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई थी। हादसे के समय अलकनंदा नदी के पार ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर कार्य कर रहे तीन मजदूर अपनी जान की परवाह किये बगैर खाई में गिरे यात्रियों को बचाने के लिये उफान पर आई अलकनंदा नदी में कूद गये थे। इस बीच नदी में कूदे एक मजदूर का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। रुद्रप्रयाग शहर के व्यापारियों ने इन मजदूरों को सम्मानित करने के लिए कुछ धनराशि एकत्रित की। धनराशि का चेक रविवार को मजदूरों को सौंपा गया है।
दरअसल, इस हादसे के समय तीन मजदूर नदी के ठीक सामने कार्य कर रहे थे। सबसे पहले इन्हीं मजदूरों ने यह हादसा देखा और यात्रियों की जान बचाने के लिये अपनी जान की परवाह किये बगैर अलकनंदा नदी में कूद गये। इस बीच बिहार निवासी मजदूर अंकित कुमार अलकनंदा नदी की तेज धाराओं में समा गया। इस मजदूर का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है जबकि कश्मीर निवासी निलेश कुमार और बिहार निवासी अरूण कुमार भी यात्रियों को बचाने के लिये नदी में कूदे थे। स्थानीय व्यापारियों ने मजदूरों की बहादुरी की प्रशंसा करते हुये इन्हें सम्मानित करने की पहल की। इस बीच यात्रियों ने लापता मजदूर के परिजनों के लिये एक लाख दस हजार की धनराशि एकत्रित की, जबकि अन्य दोनों मजदूरों निलेश और अरूण को दस-दस हजार रुपये देकर सम्मानित किया। रविवार को व्यापार संघ अध्यक्ष राय सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी प्रदीप बगवाड़ी, माधो सिंह नेगी, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष चन्द्रमोह सेमवाल, मोहन सिंह, दीपक भंडारी, प्रदीप चौधरी, अशोक चौधरी आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / Rohit Dimri / वीरेन्द्र सिंह