– पति-पत्नी और पुत्र ट्रामा सेंटर रेफर, दो घंटे बाधित रहा गोपीगंज-मीरजापुर मार्ग
मीरजापुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । चील्ह थाना क्षेत्र के गोपीगंज मार्ग पर अनिरुद्धपुर पश्चिम पट्टी गांव के पास रविवार की सुबह पीपल के पेड़ की भारी डाल सड़क से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी एवं पुत्र पर गिर पड़ी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पेड़ गिरने से मीरजापुर-गोपीगंज मार्ग पर लगभग दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
भदोही जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के जोरई गांव निवासी इंद्रजीत यादव (38) पुत्र प्रेम बहादुर यादव अपनी पत्नी 35 वर्षीय कमला देवी (35) और पुत्र रोहित (12) के साथ गुरु पूर्णिमा पर गुरु दर्शन के लिए सक्तेशगढ़ आश्रम चुनार जा रहे थे। अनिरुद्धपुर पश्चिमपट्टी गांव के पास पहुंचते ही सड़क किनारे लगे पीपल के वृक्ष का एक हिस्सा उनके ऊपर गिर पड़ा और उसकी चपेट में आकर तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची प्रभारी निरीक्षक चील्ह रीता यादव ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पीआरबी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर मीरजापुर के लिए रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर मीरजापुर में चिकित्सक ने परीक्षण के उपरान्त कमला देवी की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इंद्रजीत यादव व रोहित को मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया।
प्रभारी निरीक्षक चील्ह ने बताया कि सड़क पर पीपल का वृक्ष का एक हिस्सा गिरने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से वृक्ष की डाल को कटवा कर हटाया गया। लगभग दो घंटे बाद आवागमन आरम्भ हो सका।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा / Siyaram Pandey