वैश्य समाज के व्यक्तियों ने व्यापार जगत में भारत देश का नाम विश्व स्तर पर चमकाया
अग्रोहा धाम के नेतृत्व में देश का वैश्य समाज कर रहा सामाजिक व धार्मिक कार्य
हिसार, 21 जुलाई, (Udaipur Kiran) । अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि अग्रोहा धाम के नेतृत्व में देश का वैश्य समाज सामाजिक व धार्मिक कार्यों में लगा हुआ है। देश के कोने-कोने में वैश्य समाज की संस्थाओं द्वारा अस्पताल, स्कूल, धर्मशाला, मंदिर, गौशाला, कॉलेज आदि बनाकर जनता की सेवा में लगा हुआ है मगर वैश्य समाज राजनीतिक में लगातार पिछड़ता जा रहा है, जो चिंता का विषय है।
बजरंग गर्ग रविवार को अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर आयोजित भव्य भजन समारोह, छप्पन भोग, भंडारा व वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक में आए श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होेंने कहा कि वैश्य समाज को सामाजिक व धार्मिक कार्यों के साथ-साथ राजनीतिक में भी अपने हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। आज बिना सरकार में हिस्सेदारी के सामाजिक व धार्मिक कार्यों को पूरा करने में भी बड़ी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वैश्य समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं मिलती और हर सरकारी विभागों में छोटे-छोटे कामों के लिए चक्कर काटने पड़ते हैं और बिना सेवा शुल्क कोई काम नहीं होता।
बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की राजनीतिक में हमेशा ही वैश्य समाज की पूरी भागीदारी होती थी जो लगातार कम होती जा रही हैं। इसका मुख्य कारण वैश्य समाज का ध्यान ज्यादातर व्यापार व उद्योग की तरफ हो गया है। इतना जरूर है कि वैश्य समाज के व्यक्तियों ने व्यापार जगत में भारत देश का नाम विश्व स्तर पर चमकाने का काम किया है जिसका लोहा पूरा विश्व मानता है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के युवाओं को आगे आने का आह्वान किया और कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है। हम देश व प्रदेश के युवाओं को आगे लाने के लिए हर प्रकार की मदद करेंगे क्योंकि युवाओं के कारण भारत देश पहले से और ज्यादा तरक्की करेगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA