Haryana

कैथल: गुरु दक्ष प्रजापति जयंती पर शहर में निकली शोभायात्रा

जयंती के अवसर पर प्रजापति समाज के लोगों के बीच भाई लीलाराम
दक्ष प्रजापति जयंती का शुभारंभ करते हुए कैथल के विधायक भाई लीलाराम व अन्य गण मान्य व्यक्ति

कैथल, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु दक्ष प्रजापति जयंती के उपलक्ष में रविवार को शहर में शोभायात्रा का आयोजन किया गया शोभायात्रा को कैथल के विधायक भाई लीलाराम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर में शनिवार देर शाम शुरू हुई शोभा प्रताप गेट दक्ष प्रजापति धर्मशाला से चंदाना गेट, भगत सिंह‌चौंक, छात्रावास रोड, पेहवा चौक, माता गेट, सीवन गेट से होते हुए वापस प्रताप गेट पर आकर संपन्न हुई।

इस दौरान गुरु दक्ष महाराज, गुरु ब्रह्मा व अन्य देवी देवताओं की झांकियां निकाली गई। विधायक लीला राम ने कहा कि गुरु दक्ष प्रजापति महाराज एक प्रतापी राजा थे। उन्होंने सबसे पहले मानव जाति की जरूरतों को पूरा करने के लिए काम किया था। गुरु दक्ष प्रजापति अकेले प्रजापति समाज के नहीं बल्कि पूरी मानव जाति के के गुरु थे। लीला राम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में पूरे हरियाणा का एक समान सर्वांगीण विकास हो रहा है। इस मौके पर मास्टर प्रवीण प्रजापति, मनोज रामगर, श्याम लाल, खुशी राम, रमन खेड़ी राय वाली, रमेश दक्ष, माई लाल, बलराम प्रजापति, रामनिवास रामगढ़, बोबी प्रजापति, पवन, गुरदेव, अमित, मास्टर सुभाष चन्द्र, पोला राम, सुरजभान प्रजापति, कृष्ण प्रजापति, ऋषिपाल, सतीष हरिपुरा, किशन प्रजापति, कुलदीप क्योड़क, गुरुचरण बल्ली प्रजापति, बीरभान प्रजापति सहित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top