Haryana

गुरुग्राम: पेड़ लगाकर मानव श्रृंखला बनाते हुए दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

फोटो नंबर-06: गुरुग्राम के खंड फर्रूखनगर के गांव हाजीपुर में पेड़ लगाकर मानव श्रृंखला बनाते क्षेत्र के मौजिज लोग।

गुरुग्राम, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । फर्रूखनगर खंड के गांव हाजीपुर के प्राचीन जोहड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम एक पेड़ मां के नाम के तहत थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार रोहिल्ला व सरपंच एसोसिएशन के प्रधान धर्मपाल गुरावलिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मानव श्रृंखला बना कर विभिन्न प्रजातियों के 500 से अधिक पौधे लगाए। साथ ही लोगों को पर्यावरण बचाओ पौधे लगाओ का संदेश दिया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार रोहिल्ला, प्रधान धर्मपाल गुरावलिया ने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण, पेड़ों की तेजी से होती कटाई, ग्लोबल वार्मिंग के कारण पर्यावरण संतुलन डगमगा गया है। जिसके चलते पृथ्वी पर प्राणवायु आक्सीजन का स्तर भी काफी कम होने लगा है। जो भविष्य में चिंता का कारण बन सकता है। आने वाली पीढिय़ों के लिए शुद्ध वायु और पर्याप्त पीने योग्य जल मिलने में भी दिक्कत को भी नकारा नही जा सकता है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधा रोपण के कारण ही इन कठिन हालातों से बचाया जा सकता है। पौधा रोपण का यह सबसे अनुकूल समय है। इन दिनों बरसात से उन्हें पर्याप्त जल मिल पायेगा।

इस अवसर पर जुडौला के सरपंच शीशांत शर्मा, आजाद सिंह, राव नत्थूराम, अधिवक्ता तेजपाल यादव, मूलचंद गुरावलिया, राजबीर पंच, सुनील पंच, ललित पंच, सुनील पंच, कैलाश पंच, पंडित सुभाष चंद, चौधरी जगदीश चंद, मातादीन, दिनेश सेठी, सुनिल आदि ने पौधा रोपण अभियान में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top