HimachalPradesh

डीपीई संघ ने प्रदेश सरकार से मांगा प्रवक्ता का पदनाम औऱ एक समान वेतन

नाहन, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर डीपीई संघ की एक बैठक रविवार को नाहन में आयोजित हुई । बैठक में डीपीई को दो कैटेगरी में विभाजित करने और सभी को लेक्चर का पदनाम न देने समेत एक सम्मान वेतन न देने को लेकर रोष जाहिर किया गया। डीपीई संघ जिला सिरमौर ने बैठक में प्रदेश सरकार से डीपीई की समस्याओं व विसंगतियों को दूर करने की गुहार लगाई है।

जिला सिरमौर डीपीई संघ के अध्यक्ष ने बताया कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने डीपीई को लेक्चर का पदनाम दिया है प्रदेश में 2000 के करीब डीपीई तैनात हैं जिनमें से 486 डीपीई को ही पदनाम दिया गया और उनके वेतन में बढोत्तरी को गई है। जबकी अन्य सभी डीपीई भी वहीं कार्य कर रहे है जो उक्त डीपीई कर रहे है। उन्होंने बताया कि अन्य डीपीई को वेतन में भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है जिसको लेकर आज बैठक में चर्चा करते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सभी डीपीई को एक सम्मान पदनाम के साथ-साथ वेतन दिया जाए और सभी विंसगतियों को दूर किया जाए।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top