HimachalPradesh

गुरु पूर्णिमा पर श्री रेणुकाजी में उमड़े श्रद्धालु

नाहन, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर में रविवार को आषाढ़ माह की पूर्णिमा पर गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गुरुपूर्णिमा भगवान वेदव्यास के जन्मदिवस के तौर पर भी तीर्थ श्री रेणुकाजी आदि उदासीन बड़ा अखाड़ा निर्वाण आश्रम में मनाया जा रहा है। इस दौरान पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में गुरु भक्त व शिष्य तीर्थ श्री रेणुकाजी के निर्वाण आश्रम में महान संत व गुरु रणेन्द्र मुनि महाराज के सानिध्य में आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। इस अवसर पर गुरु पूजन , ध्वजा रोहन के साथ सन्त प्रवचन, भजन कीर्तन के साथ संतो ने गुरु महिमा की महिमा का महत्व बताया गया। इससे पूर्व सुबह से ही लोग पवित्र रेणुकाजी झील में डुबकियां लगाकर मंदिरों में पहुंचे व् देव पूजा में भाग लिया।

आश्रम प्रवक्ता मोहन चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि गुरु शिष्य परम्परा का निर्वहन आदि अनादि काल से किया जा रहा है। वंही रेणुकाजी में भी आदि उदासीन बड़ा अखाड़ा में संस्थापक ब्रह्मलीन सूंदर मुनि निर्वाण जी से लेकर वर्तमान महंत रणेंद्र मुनि महाराज मनाया जा रहा है। इस दौरान गुरु के बताए मार्ग पर चलने व गुरु के प्रति विश्वास रखने का आह्वान किया गया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top