Uttrakhand

हम सबको जीवन में सबसे ज्यादा ध्यान प्रकृति के संरक्षण पर देना चाहिए : सूर्यकांत धस्माना

सावन भर पौधे लगा धरती मां का श्रृंगार करेगा देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट

देहरादून, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भारतीय समाज में धरती को मां का दर्जा दिया गया है और पेड़-पौधे धरती मां के गहने हैं। इसलिए लोकपर्व हरेला के अवसर पर हम सबको धरती मां को गहने पहनाकर उनका श्रृंगार करना चाहिए।

राजपुर डाकपट्टी में ट्रस्ट की ओर से रविवार को आयोजित हरेला पखवाड़ा के तहत पौधरोपण कार्यक्रम में सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सनातन धर्म में सबसे पहले मंगलाचरण में अंतरिक्ष, पृथ्वी, जल, वनस्पतियों, औषधियों और विश्व भर में शांति की कामना की अर्थात सबसे पहले प्रकृति के संरक्षण के लिए आह्वान किया गया, इसलिए हम सबको जीवन में सबसे ज्यादा ध्यान प्रकृति के संरक्षण को देना चाहिए। उसके लिए आवश्यक है कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और धरती, जल व वायु को हर प्रकार से प्रदूषण मुक्त रखें। धस्माना ने कहा कि आजकल यह फैशन हो गया है कि हम हरेला के अवसर पर फोटो खिंचवाने के लिए व सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए पौधा लगाते हैं किंतु पौधे लगाने के बाद उसकी देखभाल करना तो दूर उसकी सुध भी नहीं लेते। जबकि हमारा कर्तव्य है कि पौधा रोपने के बाद उसकी देखभाल का संकल्प भी लेना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top