कूचबिहार, 21 जुलाई (हि.सं. )। बांग्लादेश में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के कारण हालात लगातार खराब हो रहे हैं। छात्र आंदोलन के बीच 400 छात्र-छात्राएं बांग्लादेश से चेंगराबांधा सीमा के जरिए भारत में दाखिल हुए। रविवार सुबह भारत में प्रवेश करने के बाद छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली। सुबह से ही पुलिस प्रशासन की ओर से चेंगराबांधा चेक पोस्ट पर छात्र-छात्राओं को बस से विभिन्न इलाकों में भेजने की व्यवस्था की गयी है।
चेंगराबांधा ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओएच डॉ. अंबुज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में मेडिकल टीम छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। दरअसल, आरक्षण आंदोलन से बांग्लादेश में उथल-पुथल मची हुई है। इसके मद्देनजर कर्फ्यू लगाया गया है। इंटरनेट-टेलीकॉम संचार व्यवस्था ठप है। अगले आदेश तक कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद कर दिये गए हैं। यहां तक कि हॉस्टलों को भी सरकार ने खाली करने का आदेश दे दिया है। ऐसी भीषण परिस्थिति में छात्र-छात्राएं बांग्लादेश-भारत सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहे हैं।
इनमें भारतीय छात्र-छात्राओं के साथ-साथ नेपाल और भूटान के छात्र भी शामिल हैं। चूंकि बांग्लादेश का सार्वजनिक परिवहन बंद है, इसलिए छात्र-छात्राएं कार किराए पर लेकर दूसरी तरफ से सीमा पर आ रहे हैं। मेखलीगंज के एसडीपीओ आशीष पी सुब्बा ने बताया कि इस दिन बांग्लादेश से आने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। छात्र-छात्राओं के आराम के साथ मेडिकल चेकअप की भी व्यवस्था की गई है। (Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार / संतोष मधुप / पवन कुमार श्रीवास्तव