Uttar Pradesh

काशी में गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों ने अपने गुरुजनों के चरणों में चरणों में शीश झुकाया

काशी में गुरु पूर्णिमा पर्व पर गुरूदरबार का नजारा: फोटो बच्चा गुप्ता
काशी में गुरु पूर्णिमा पर्व पर गुरूदरबार का नजारा: फोटो बच्चा गुप्ता
काशी में गुरु पूर्णिमा पर्व पर गुरूदरबार का नजारा: फोटो बच्चा गुप्ता

– काशी नगरी में ‘बंदऊं गुरु पद पदुम परागा’ का भाव चंहुओर,मठ आश्रम गुलजार

वाराणसी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । काशीपुराधिपति की नगरी में गुरु वंदना के महापर्व गुरु पूर्णिमा पर रविवार को शिष्यों ने अपने गुरुजनों के चरणों में शीश नवाकर श्रद्धा समर्पित की। पर्व पर ‘बंदऊं गुरु पद पदुम परागा’ का भाव जिल में चहुंओर दिखा। शिष्यों ने अपने गुरुजनों के चरणों में पूरे भाव के साथ शीश नवाकर आर्शिवाद लिया। देश-विदेश से आए मठों और आश्रमों में आए शिष्यों ने भी अपने गुरु के पैर पखारे और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। पर्व पर अल सुबह से ही नगर के प्रमुख मठ, आश्रम शिष्यों से गुलजार रहे।

पड़ाव स्थित अघोर पीठ श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है। गुरु के प्रति आस्था प्रकट करने के लिए दूर दराज से आये शिष्यों का झुण्ड आश्रम में शनिवार शाम से ही पहुंचने लगा था। आश्रम में पूरी रात श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। शिष्यों ने पीठाधीश्वर गुरुपद संभव राम के चरणों में शीश नवांकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसी क्रम में शिवाला रविन्द्रपुरी स्थित अघोरपीठ बाबा कीनाराम स्थली क्रीं कुंड पर सुबह आरती के पश्चात श्रमदान व प्रभातफेरी का आयोजन हुआ। उसके बाद पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम ने औघड़ अघोरेश्वर की समाधियों का पूजन किया। शिष्यों ने पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के चरण रज लेकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम के पीठाधीश्वर संतोषदास ने अपने गुरुदेव यमुनाचार्य व आश्रम के प्रथम आचार्य बाबा रणछोड़ दास के चरणपादुका का विधिवत पूजन.अर्चन किया। श्री धर्मसंघ शिक्षामंडल में पीठाधीश्वर शंकर देव चैतन्य ब्रह्मचारी ने शिष्यों को आर्शिवाद दिया। केदारघाट स्थित श्री विद्यामठ में शिष्यों ने अपने गुरु ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना की। विशेश्वरगंज स्थित संगत चेतन मठ में भी गुरु पूर्णिमा पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अस्सी डुमरावबाग स्थित आदि जगद्गुरु शंकराचार्य महासंस्थानम् में शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

गुरुधाम नगर कालोनी स्थित अति प्राचीन श्री राम मंदिर में स्वामी रामकमल दास वेदांती ने भगवान शालीग्राम का पूजन अर्चन करने के बाद शिष्यों को आशीर्वाद दिया। रमना स्थित संत मत अनुयायी आश्रम मठ गड़वाघाट में गुरु दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। श्रद्धालुओं ने सद्गुरु स्वामी सरनानंद का चरण रज लेकर उनके प्रति श्रद्धा दिखाई।

पातालपुरी मठ के महंत बालकदास की मुस्लिम महिलाओं ने उतारी आरती, किए चरण वंदन

गुरू पूर्णिमा पर नरहरपुरा ईश्वरगंगी स्थित पातालपुरी मठ में महंत बालकदास का मुस्लिम महिलाओं ने आरती उतारी और उनसे आशीर्वाद भी लिया गया। मठ में अलसुबह विधि-विधान से अनुष्ठान के बीच हवन पूजन हुआ। विशाल भारत संस्थान और मुस्लिम महिला फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top