Uttar Pradesh

कांवड़ यात्रा : 19 अगस्त तक प्रभावी रहेगी मीरजापुर में रूट डायवर्जन व्यवस्था

कांवड़ यात्रा : 19 अगस्त तक प्रभावी रहेगी मीरजापुर में रूट डायवर्जन व्यवस्था

– सप्ताह के शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को लागू रहेगा डायवर्जन

मीरजापुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । 22 जुलाई से शुरू हो रहे सावन महीने के दौरान कांवड़ यात्रा को देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है। डायवर्जन 20 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

यातायात प्रभारी विपिन पांडेय ने बताया कि भारी वाहनों के लिए डायवर्जन की व्यवस्था सप्ताह में शुक्रवार, शनिवार, रविवार तथा सोमवार को प्रभावी रहेगी। बाकी दिनों में सामान्य तरीके से यातायात व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि औराई और गोपीगंज से शास्त्री पुल होते हुए प्रयागराज की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को वाया गोपीगंज, हंडिया प्रयागराज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। औराई व गोपीगंज से शास्त्री पुल होते हुए सोनभद्र व रीवा की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को वाया औराई, राजातालाब, टेंगरा मोड़, सुकृत्त बार्डर होते हुए सोनभद्र तथा चुनार, लालगंज होते हुए रीवा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह घोरावल व हिंदवारी मोड़ से मड़िहान होते हुए मीरजापुर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को हिंदवारी मोड़, नरायनपुर तिराहा से वाराणसी व चुनार, लालगंज होते हुए प्रयागराज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

यातायात प्रभारी ने बताया कि राबर्ट्सगंज तिराहे से मड़िहान तक कावंड़ यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए दो पहिया वाहनों को छोड़कर चार तथा तीन पहिया वाहनों को राबर्ट्सगंज तिराहे से बथुआ तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। वहां से ये सभी वाहन समोगरा बाईपास होते हुए चुनार, नरायनपुर होकर गंतव्य की ओर जाएंगे।

इसी तरह राजगढ़ तिराहे से मड़िहान होकर बरकछा मीरजापुर की तरफ आने वाले सभी वाहनों को सक्तेशगढ़ चुनार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। घोरावल मोड़, मड़िहान से वाया बरकछा होकर मीरजापुर की तरफ आने वाले सभी वाहनों को राजगढ़ तिराहा, सक्तेशगढ़, दुर्गाजी मोड़ चुनार होते हुए डायवर्ट किया जाएगा। वहीं एंबुलेंस, स्कूली व डेयरी वाहन, पेट्रोलियम पदार्थों फायर सर्विस, पुलिस आदि के वाहनों का आवश्यकतानुसार आवागमन की अनुमति दी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा / दीपक वरुण / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top