HEADLINES

प्रधानमंत्री आज विश्व धरोहर समिति के सत्र का उद्घाटन करेंगे, भारत पहली बार कर रहा है बैठक की मेजबानी

नई दिल्ली, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार शाम नई दिल्ली के भारत मंडपम में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन करेंगे। भारत पहली बार विश्व धरोहर समिति की बैठक की मेजबानी कर रहा है। इसका आयोजन 21 से 31 जुलाई तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में होगा।

प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली विश्व धरोहर समिति की बैठक के उद्घाटन सत्र को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे। बैठक के दौरान विश्व धरोहर सूची में नए स्थलों को नामांकित करने के प्रस्ताव, 124 मौजूदा विश्व धरोहर संपत्तियों की संरक्षण रिपोर्ट की स्थिति, अंतरराष्ट्रीय सहायता और विश्व धरोहर निधि के उपयोग आदि पर चर्चा की जाएगी। इसमें 150 से अधिक देशों के 2000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस मौके पर भारत मंडपम में भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली विभिन्न प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। साथ ही देश में वापस लाई गई करीब 350 कलाकृतियों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) पाश

Most Popular

To Top