विदिशा, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । शनिवार शाम को हुई आधे घंटे की बारिश से शहर में एक बार फिर जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई शहर के डंडापुरा, नीमताल, बांसकुली, बक्सरिया आदि क्षेत्रों में जल भराव हो गया। गर्ल्स स्कूल के बाहर रोड पर और परिसर के अंदर जल भरा होने से विद्यार्थियों को एक सदस्य 2 फुट पानी से होकर घर जाना पड़ा। जिस तरीके से तेज बारिश हुई उसने आम जनजीवन को अस्त्र-शस्त्र कर दिया, महज आधे घंटे के दौरान हालत बिगाड़ कर रख दिए।
शुक्रवार शाम को ही तेज बारिश की वजह से शहर के अधिकांशों खासतौर पर निचली बस्तियों शहर के मुख्य सड़कों पर जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई थी, कुछ स्थान तो ऐसे हैं जहां पर आज दूसरे दिन भी पानी भरा हुआ है जिसकी निकासी नहीं हो पा रही है। केंद्रीय विद्यालय, गर्ल्स स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, चोपड़ा कन्यशाला स्कूल, रायपुर स्कूल के मुख्य मार्ग में अभी भी पानी भरा हुआ है।
इस मामले को लेकर एसडीएम क्षितिज शर्मा का कहना है कि नगर पालिका द्वारा पूर्व में तमाम व्यवस्थाएं की गई थी, नाली नालों के साफ-सफाई की गई थी ताकि जल निकासी सम हो सके लेकिन शुक्रवार को तेज बारिश की वजह से हालत बिगड़ गए।
(Udaipur Kiran) / राकेश मीना तोमर