गुवाहाटी, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । ‘डायरिया रोकथाम कार्यक्रम’ शनिवार पूरे राज्य के साथ-साथ कामरूप (मेट्रो) जिले में भी शुरू किया गया है। दो महीने तक चलने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन शहर के खानापारा राज्य आयुष्मान स्वास्थ्य परिसर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम के मिशन निदेशक डॉ. एमएस लक्ष्मी प्रिया ने किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के कई हिस्सों में बाढ़ के कारण होने वाले डायरिया को रोकना है। कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि किसी भी बच्चे का डायरिया से निधन न हो। इस पर ध्यान रखतू हुए अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों में छात्रों के बीच शौचालय का उपयोग करने के लिए जागरूकता पैदा करना तथा हाथ धोने की आदतों और स्वच्छ पेयजल पीने के महत्व पर जागरूकता पैदा किया जाएगा।
डायरिया रोकथाम कार्यक्रम में जिले के 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को शामिल किया जाएगा और बच्चों के बीच ओआरएस और जिंक की गोलियां वितरित की जाएंगी। जिले में आशा कर्मी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी और ओआरएस व जिंक की गोलियां बांटेंगी।
उद्घाटन समारोह में कामरूप (मेट्रो) जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (संक्रामक रोग) डॉ. अपूर्व कृष्ण शर्मा, खानापारा राज्य आयुष्मान आरोग्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकुता मेधी, अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर / अरविन्द राय