Uttrakhand

प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में किया रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान शिविर

हरिद्वार, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) ।प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित दो दिवसीय गुरू पूर्णिमा उत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में 100 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। साथ ही विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी रोपे गए। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी का जीवन बचाने में सहायक होता है। इसलिए सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा मानवीय कार्य है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति जागरूक होने के साथ पर्यावरण के प्रति भी जागरूक बनें। अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें। इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह, स्वामी प्रबोधानंद, स्वामी ललितानंद गिरी, साध्वी आराध्या, साध्वी गंगादास, स्वामी प्रेमदास, अनिता ममगई, मनोज गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशु चौधरी, मोहित कौशिक, विमल कुमार, योगेश चौहान, सुबोध राकेश, प्रमोद शर्मा, जय भगवान, निषाकान्त शुक्ला, संजीव चौधरी, गौरव भाटिया, अतुल चौहान, तरुण चौहान, राजेश शर्मा, महंत प्रमोदानंद, सुमित मिगलानी, जगदीशलाल पाहवा आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top