Jammu & Kashmir

कारगिल विजय दिवस थीम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

कारगिल विजय दिवस थीम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

जम्मू, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । आवाम के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने के भारतीय सेना के मुख्य उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए लूनी दरमन में कारगिल विजय दिवस थीम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम सरकारी मिडिल स्कूल, लूनी दरमन, ग्रामीण शिक्षा मिशन, बधाल और ब्राइट मिशन पब्लिक स्कूल, लारकोटी के छात्रों के लिए आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता 6 से 15 वर्ष के आयु वर्ग के लिए आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम में शांति बनाए रखने के लिए भारतीय सेना की प्रतिबद्धता और वीरता पर प्रकाश डाला गया। इसका उद्देश्य इस क्षेत्र की युवा पीढ़ी को राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ावा देने के लिए जोड़ना भी था। ड्राइंग प्रतियोगिता में कुल 60 छात्रों (35 लड़के और 25 लड़कियों) ने भाग लिया। इस कार्यक्रम ने छात्रों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने, सीमाओं को आगे बढ़ाने और कला के प्रति अपनी रचनात्मकता और जुनून को लगातार सुधारने के लिए प्रोत्साहित किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

Most Popular

To Top