HEADLINES

जादू-टोना खत्म करने के लिए केंद्र व राज्यों को दिशा-निर्देश जारी करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

SUPRIME COURT.

नई दिल्ली, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर अंधविश्वास और जादू-टोने जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए केंद्र और सभी राज्यों को दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है। याचिका वकील अश्विनी उपाध्याय ने दायर की है। याचिका में इन कुरीतियों से निपटने के लिए कड़े कानून लाने की जरुरत बताई गई है।

याचिका में कहा गया है कि अंधविश्वास और जादू-टोने की वजह समाज को काफी नुकसान होता है। इन कुरीतियों को रोकने के लिए फर्जी बाबाओं पर भी लगाम लगाने के लिए दिशा-निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका में मांग की गई है कि केंद्र और राज्य सरकारों को संविधान के अनुच्छेद 51ए के तहत वैज्ञानिक चेतना बढ़ाने के लिए कदम उठाने की मांग की गई है।

याचिका में मांग की गई है कि केंद्र सरकार एक विशेषज्ञ टीम का गठन करे जो अंधविश्वास और जादू-टोने जैसी कुरीतियों को अपराध की श्रेणी में लाने पर विचार करे। इसके लिए भारतीय न्याय संहिता और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में एक अध्याय जोड़ने की भी मांग की गई है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) पाश / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top