Haryana

हिसार : हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रामें शामिल पांच लोगों की कटी जेब

दो लोगों की जेब से 60 हजार नकदी

व तीन के मोबाइल हुए चोरी

हिसार, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले

के कस्बा हांसी में हुई कांग्रेस की हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा में श्री काली देवी

मंदिर के समीप उमड़ी भीड़ का फायदा उठाते हुए अज्ञात जेबकतरों ने कई लोगों को चूना

लगाया। जेबतकरों ने पांच लोगों को निशाना बनाते हुए भीड़ में मौजूद दो लोगों की जेब

से 60 हजार रुपए की नगदी व तीन लोगों की जेब से मोबाइल चुरा कर ले गए।

हांसी में शुक्रवार देर सायं

हुए कांग्रेस के इस कार्यक्रम में जेबकतरों ने एक वृद्ध की जेब से 55 हजार रूपए की

नगदी, एक युवक की जेब से एक आई फोन, आधार कार्ड और पेन कार्ड चोरी हो गया। एक अन्य

युवक की जेब में रखे पर्स से पांच हजार रुपये निकाल लिए इसके अलावा भीड़ में मौजूद

दो लोगों के मोबाइल फोन चुरा लिए गए। शहर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के

खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में ढाणा

कलां निवासी सेवानिवृत्त कैप्टन गंगादत शर्मा ने बताया कि वह शुक्रवार शाम को हांसी

पहुंची हरियाणा हिसाब मांगे पद यात्रा में शामिल होने के लिए आया था। सांसद दीपेंद्र

हुड्डा के श्री काली देवी मंदिर पहुंचते ही वह भी श्री काली देवी मन्दिर के पास एकजुट

भीड़ में शामिल हो गया, जहां से भीड़ के अंदर उसकी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जेब से

55 हजार रुपए, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बस पास व अन्य कागजात चोरी कर लिए।

गंगादत के अतिरिक्त जेबकतरों

ने भीड़ में शामिल कुंभा गांव निवासी कपिल सिंह की जेब से आई फोन, नवीन उर्फ विकास

की जेब से पर्स में रखे पांच हजार रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात चोरी हो

गए। उत्तम नगर निवासी अनुप कुमार तथा हिसार के आजाद नगर निवासी विकास लाठर का मोबाइल

फोन भी अज्ञात जेबकतरों द्वारा चोरी कर लिया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top