जींद, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । सफीदों उपमंडल के गांव मुआना के राजकीय प्राईमरी स्कूल की एक 5वीं कक्षा की छात्रा को सही वर्दी पहन कर ना आने को लेकर शिक्षिका के द्वारा पीटने के आरोप उसके परिजनों के द्वारा लगाए गए हैं। परिजनों ने इस मामले में एक शिकायत ब्लाक शिक्षा अधिकारी सफीदों को दी है। हालांकि बीईओ सुरेश मलिक का कहना है कि स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा परिजनों के साथ मामला सुलझा लिया गया है। जबकि परिजनों का कहना है कि उनके बीच को कोई बातचीत नहीं हुई है और ना ही उनके पास कोई आया और ना ही उन्हें बुलाया गया है।
पीडि़त छात्रा की मां केलो देवी का कहना कि स्कूल में कुछ समय पहले ही ड्रेस चेंज की गई थी। करीब दो महीने पहले उसके पति की मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद परिवार में कोई कमाने वाला नहीं रहा और वह भी काफी समय से बीमार है और ठीक से चलने फिरने की स्थिति में नहीं है। पति की मौत के बाद खुद वह और सारा परिवार गहरे सदमें में हैं। जिसके कारण वह अपनी बेटी की हाल ही में नई लगाई गई ड्रेस को सिलवा ना सके और मेरी बेटी पहले वाली ही ड्रेस पहन कर स्कूल में जा रही थी। इसको लेकर उसकी बेटी को स्कूल में लगातार परेशान किया जा रहा था। पिछले चार दिन से उसकी बेटी को क्लास में इसको लेकर मारा जा रहा था। पांचवें दिन बेटी ने घर आकर रोते-रोते सारी बातें बताई। उसकी छोटी सी बेटी को हाथों पर मारा गया था और उसके हाथ लाल हुए पड़े थे। 10-12 दिन पहले भी स्कूल प्रशासन से मिलने के लिए मेरी जेठानी स्कूल में गई थी लेकिन वहीं सिलसिला लगातार जारी रहा।
केलो देवी के जेठ के लड़के पवन ने बताया कि बच्ची के सिर से पिता का साया उठ चुका है और मां बीमार है और परिवार की माली हालत बेहद खस्ता है। ऐसे में एक बच्ची को तंग करना कहां तक न्यायोचित है। पवन ने बताया कि वह स्कूल में जा कर टीचर से मिला था लेकिन वहां उसे भी अभद्रता का सामना करना पड़ा। पवन का आरोप यह भी था कि स्कूल में पढ़ाई नाम की कोई चीज नहीं है। स्कूल में बच्चों के लिए पीने के पानी, शौचालय, स्वच्छता की कोई उचित व्यवस्था नहीं है।
बीईओ सुरेश मलिक का कहना है शिकायत मिलने पर उन्होंने प्रिंसिपल से बात की थी। प्रिंसिपल ने बताया कि परिजनों को बुलाकर मामले का समाधान करके उन्हे संतुष्ट किया गया है।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA