RAJASTHAN

भाजपा विधायक पर डॉक्टर की किडनैपिंग-मारपीट का केस दर्ज: व्यापारियों ने बाजार बंद किया

भाजपा विधायक पर डॉक्टर की किडनैपिंग-मारपीट का केस दर्ज: के बाद व्यापारियों ने बाजार बंद किया

श्रीगंगानगर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी विधायक जयदीप बिहाणी के खिलाफ एक डॉक्टर ने किडनैपिंग और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। डॉक्टर का आरोप है कि बिहाणी उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी से नाराज थे। एफआईआर के मुताबिक घटना 17 जून की है। वहीं, विधायक के खिलाफ केस हाेने के बाद स्थानीय व्यापारी संगठन एमएलए बिहाणी के समर्थन में उतर आए और शनिवार को बाजार बंद रखा। इस मामले पर विधायक की प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है। पीड़ित डॉक्टर श्याम सुंदर अरोड़ा के भाई का दावा है कि मारपीट में बुरी तरह घायल होने के कारण उन्हें बठिंडा एम्स में भर्ती कराया गया है। अरोड़ा श्रीगंगानगर में ही हौम्योपैथी क्लीनिक चलाते हैं।

डॉ.श्याम सुंदर अरोड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 17 जून को विधायक बिहाणी के पीए मनीष गर्ग का फोन आया। उसने कहा, मैं रामदेव कॉलोनी से दवा लेने आया हूं, आप अपने क्लीनिक आ जाइए। मैं क्लीनिक पहुंचा तो बाहर जीप खड़ी थी। मनीष गर्ग वहीं खड़ा था। अंदर पेशेंट एरिया में पार्षद संजय बिश्नोई, संदीप घोड़ेला, मनीष प्रजापत और एक अन्य व्यक्ति बैठे थे। अरोड़ा ने कहा कि अंदर कुर्सी पर बैठते ही मनीष गर्ग ने एक फेसबुक पेज आईडी ‘सतयुग की नींव’ दिखाई। मनीष ने इस पेज पर की गई एक पोस्ट दिखाकर पूछा कि क्या ये पोस्ट तुमने की है? मैंने मना किया तो मनीष ने दोबारा पूछा कि पोस्ट तुमने नहीं की तो तुम्हारे पीछे कौन सा नेता है। इसके बाद वे लोग मुझसे क्लिनिक में ही मारपीट करने लगे। उन्होंने मुझे पिस्तौल दिखाई और दयानंद मार्ग पर विधायक के मकान के सामने एक ऑफिस के ऊपरी हिस्से में ले गए। वहां पूर्व पार्षद हरविंद्र पांडेय भी मौजूद था। अरोड़ा ने कहा कि कुछ देर में वहां विधायक जयदीप बिहाणी आए। विधायक के इशारे पर मुझसे फिर मारपीट की गई। विधायक ने भी मुझे पिस्तौल दिखाई। वे लोग करीब एक घंटे तक मेरे साथ मारपीट करते रहे। इसके बाद विधायक बिहाणी ने पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और मुझे घायल हालत में होने के बावजूद अस्पताल ले जाने की बजाय पहले मेरी क्लीनिक पर लाई। यहां बिखरा सामान ठीक करवाया और क्लीनिक लॉक करवाया। वहां से पुलिस कोतवाली थाने ले गई। बाद में मेरे भाई के आग्रह पर मुझे अस्पताल ले जाया गया।

पड़ोसी बोले- फेसबुक पर कमेंट के बाद विवाद हुआ

श्रीगंगानगर शहर के वार्ड 38 की पार्षद बबीता गौड़ के बेटे एडवोकेट अमन गौड़ ने बताया- 16 जून को विधायक का बर्थडे था। इसके तीन-चार दिन बाद डॉ. श्याम सुंदर ने सोशल मीडिया फेसबुक पर विधायक के खिलाफ एक कमेंट किया था। इसमें कहा था कि विधायक होने के बाद भी आपने श्रीगंगानगर के लिए क्या किया? इससे विधायक नाराज हो गए थे। 20 दिन पहले श्याम सुंदर को किडनैप किया गया और बुरी तरह पीटा गया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में रामलीला मैदान स्थिति क्लिनिक को बंद करा दिया गया। गौड़ परिवार डॉ. श्याम सुंदर का पड़ोसी है।

शहर की विनोबा बस्ती में रहने वाले डॉ. श्याम सुंदर अरोड़ा के भाई एडवोकेट कुलभूषण ने बताया कि वे गंभीर रूप से चोटिल हैं। बठिंडा (पंजाब) के एम्स में उनका इलाज चल रहा है। दूसरा भाई प्रवीण उनके साथ हैं। डॉ. श्याम सुंदर को बुरी तरह पीटा गया था। फोन पर प्रवीण से बात की तो उन्होंने बताया – मैं अभी बठिंडा में बड़े भाई डॉ. श्याम सुंदर के साथ हूं। वे गंभीर हैं। डॉक्टर श्याम सुंदर के खिलाफ पूरा शहर हो गया है। शहर के व्यापारी मीटिंग कर रहे हैं। केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। ऐसे में अरोड़ा परिवार डरा हुआ है।

संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता ने बताया कि मामले की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही थी। मैं और अन्य व्यापारी कोतवाली थाने पहुंचे, लेकिन वहां एसएचओ पृथ्वीपाल सिंह नहीं मिले। मुकदमे के खिलाफ एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन करेंगे। गुप्ता ने बताया कि विधायक पर होम्योपैथी संस्थान चलाने वाले डॉक्टर श्याम सुंदर ने केस दर्ज कराया है। गुप्ता ने कहा कि हमारी मांग है कि विधायक पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए। वहीं, संयुक्त व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि ये मामला एक महीने पुराना है। रातों-रात मुकदमा दर्ज किया गया। झूठे मुकदमे से विधायक की छवि खराब करने की कोशिश की है।

(Udaipur Kiran) / डॉ राजीव जोशी / संदीप

Most Popular

To Top