Haryana

राेहतक: भाजपा ने दस साल में जनहित में नहीं किया कोई काम, हर वर्ग सरकार से परेशानः सलोचना हुड्डा

पढ़े लिखे युवा रोजगार के लिए अपना घर परिवार छोडक़र विदेशों में पलायन करने पर मजबूर, सरकार नहीं गंभीर

रोहतक, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा कांग्रेस महिला की जनरल सेक्रटरी सलोचना हुड्डा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने दस साल सता में रहते हुए जनहित में कोई काम नहीं किया और हर वर्ग सरकार से परेशान है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता भाजपा से दस साल का हिसाब मांग रही है, लेकिन सरकार के पास कोई जबाव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने सता परिवर्तन का मन बना लिया है।

शनिवार को यहां जारी बयान में सलोचना हुड्डा ने कहा कि प्रदेश भाजपा यूटर्न लेने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि पहले मनोहर लाल ने ऐसी योजनाएं लागू की जिससे आम जन को कोई लाभ नहीं हुआ और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और अब वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख झूठी घोषाएं करके जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का आमजन की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है, जो सरकार लोगों को बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं करवा पाई, उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। आज प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, अपराध व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, लेकिन सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है। प्रदेश में लाखों रिक्त पद खाली पड़े है, लेकिन सरकार कोई भर्ती नहीं कर रही है। पढ़े लिखे युवा रोजगार के लिए दर दर की ठोकरे खाने पर मजबूर है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के हालत ऐसे हो चुके है कि पढ़े लिखे युवा रोजगार के लिए अपना घर परिवार छोडक़र विदेशों में पलायन कर रहे है, जोकि एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी और लाखो रिक्त पड़े पदों पर पक्की भर्तियां की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / अनिल शर्मा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top