भोपाल, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनजातीय संग्रहालय, भोपाल में नृत्य, गायन एवं वादन पर केंद्रित गतिविधि संभावना का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रविवार 21 जुलाई को दोपहर 2 बजे से अभिषेक मण्डोरिया एवं साथी, झाबुआ द्वारा भील जनजाति के लोकप्रिय भगोरिया नृत्य एवं शैलेंद्र सिसोदिया एवं साथी, टीकमगढ़ द्वारा बुन्देलखंड के मोनिया लोकनृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। यह जानकारी शनिवार को जनसंपर्क अधिकारी घनश्याम सिरसाम ने दी।
गौरतलब है कि जनजातीय संग्रहालय में प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाली इस नियमित कार्यक्रम “संभावना” में मध्यप्रदेश के पांच लोकांचलों एवं सात प्रमुख जनजातियों की बहुविध कला परंपराओं की प्रस्तुति की जाती है। इससे देश के अन्य राज्यों के कलारूपों को देखने समझने का अवसर नागरिकों को मिलता है। यह नृत्य प्रस्तुतियां संग्रहालय परिसर में आयोजित की जायेंगी।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत तोमर