शिमला, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश कैडर के चार आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी रैंक पर पदोन्नति मिली है। वर्ष 1993 बैच के तीन और 1994 बैच के एक आईपीएस अधिकारी को स्क्रीनिंग कमेटी की अनुशंसा पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर पदोन्नति दी गई है। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही इन्हें तत्काल प्रभाव से वेतन मैट्रिक्स के लेवल-16 में 2,05,400-2,24,400 रुपये दिया जाएगा।
अधिसूचना के मुताबिक वर्ष 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गर्ग, अशोक तिवारी और ऋत्विक रुद्र को प्रोफार्मा के आधार पर, जबकि वर्ष 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को नियमित आधार पर पदोन्नति दी गई है।
आईपीएस एसआर ओझा को डीजीपी सीआईडी का अतिरिक्त कार्यभार मिला
इस बीच कारागार एवं सुधारत्मक सेवाएं विभाग के डीजीपी 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी एसआर ओझा को डीजीपी सीआईडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस संबंध में प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना मेें कहा गया कि अगले आदेश तक एसआर ओझा डीजीपी सीआईडी का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। यह आदेश में तुरंत प्रभाव से लागू हाेगा।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा कुमार सक्सैना