इटावा,20जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत जमीनी विवाद में भतीजे की गोली मारकर हत्या करने के आरोपित चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित चाचा के पास से एक लाइसेंसी बंदूक दो जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बीते शुक्रवार को थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत रमपुरा मूंज गांव में जमीनी विवाद में उदयवीर सिंह ने अपने भतीजे राजवीर की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी थी हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपित चाचा मौके से फरार हो गया था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। इसी क्रम में पुलिस देर रात तलाशी अभियान चला रही थी और क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इसी दौरान एक व्यक्ति राहिन तिराहा की तरफ से आता दिखाई दिया जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगा जिसे आवश्यक बाल का प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम उदयवीर सिंह निवासी रमपुरा मूंज थाना चौबिया इटावा बताया। उसने बताया कि शुक्रवार को वह अपने खेतों पर काम करने के लिए गया था तभी उसका भतीजा राजवीर आकर उससे झगड़ा करने लगा जिसके बाद उसने अपने भतीजे की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से भाग गया था।
(Udaipur Kiran) / रोहित सिंह / Siyaram Pandey