जयपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम(सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत करधनी थान इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 26 ग्राम एवं बिक्री राशि 4 हजार 700 रुपये बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनन्द ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान तहत सीएसटी ने करधनी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर कुलदीप सिंह निवासी करधनी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 26 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और बिक्री राशि 4 हजार 700 रुपये की राशि जब्त की गई है। आरोपित ने स्मैक जयपुर शहर में छोटे-छोटे तस्करों एवं आस पास रहने वाले मजदूर एवं युवावर्ग को बेचना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपित से स्मैक के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) सैनी / संदीप