Gujarat

अहमदाबाद : नलकाँठा क्षेत्र के सिंचाई प्रोजेक्ट का 65 प्रतिशत कार्य पूरा, मुख्यमंत्री ने किया विजिट

cm bhupendra patel
cm bhupendra patel
cm bhupendra patel

-गोरज के निकट नर्मदा नहर का भी मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

गांधीनगर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को अहमदाबाद जिले में नलकाँठा (नल सरोवर तटवर्ती) क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की कुल 1400 करोड़ रुपए की परियोजना के अंतर्गत 377.65 करोड़ रुपए के प्रथम चरण के चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने इन कार्यों की जानकारी प्राप्त करने के लिए गोरज गाँव के निकट स्थित सोर्स-1 नर्मदा नहर तथा हाँसलपुर के निकट सोर्स-3 नर्मदा नहर का दौरा भी किया।

चरण-1 का कार्य पूर्ण होने पर लगभग 12,000 हेक्टेयर क्षेत्र में नर्मदा जल से सिंचाई का लाभ मिलने लगेगा। चरण-1 के इस कार्य पर 377.65 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इतना ही नहीं; इस प्रोजेक्ट का अब तक 65 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। अगस्त 2025 तक पहला चरण पूरा होगा। दूसरे चरण का 1027 करोड़ रुपए का कार्य इस वर्ष के अंत में प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की इस साइट विजिट के अवसर पर अहमदाबाद जिला पंचायत की अध्यक्ष कंचनबा वाघेला, साणंद के विधायक कनुभाई देसाई व सरदार सरोवर नर्मदा निगम के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

पटेल ने फतेवाडी-नलकाँठा क्षेत्र में सिंचाई प्रोजेक्ट अंतर्गत हुए कामकाज के विषय में सरदार सरोवर नर्मदा निगम के अध्यक्ष के. कैलाशनाथन, प्रबंध निदेशक मुकेश पुरी, निदेशक पार्थिव व्यास आदि उच्चाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। इस दौरान कार्यों की गुणवत्ता एवं तेज प्रगति पर बल दिया।

उल्लेखनीय है कि नर्मदा नहर एवं फतेवाडी नहर योजना क्षेत्र में सिंचाई सुविधा सुदृढ़ करने के लिए यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इस प्रोजेक्ट में नलकाँठा के सिंचाई से वंचित 11,000 हेक्टेयर क्षेत्र का शामिल होगा। इस प्रोजेक्ट से साणंद तहसील के 14, विरमगाम तहसील के 13 तथा बावला तहसील के 12 सहित नलकाँठा के 39 गाँवों की लगभग 35,000 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिनोद कुमार पांडे पाश

Most Popular

To Top